आगरा। एत्मादपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में समस्या सुनने डीएम और एसएसपी अचानक एत्मादपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। जहां सभी व्यवस्थाएं पहले से ही पूर्ण थी, साथ ही अस्पताल की साफ-सफाई को देखकर अस्पताल स्टाफ की सराहना भी की। इस दौरान उनके साथ सीएमओ आगरा भी मौजूद रहे।
मंगलवार को एत्मादपुर में संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य अधिकारी के तौर पर समस्या सुनने के लिए आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह और एसएसपी बबलू कुमार पहुंचे थे। जहां से वे अचानक एत्मादपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के लिए जा पहुंचे। उस समय उनके साथ सीएमओ आगरा मुकेश कुमार भी मौजूद थे। डीएम, एसएसपी और सीएमओ के अचानक अस्पताल पहुंचने से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया लेकिन सभी व्यवस्थाएं पूर्ण देख डीएम संतुष्ट दिखाई दिए तो वहीं अस्पताल की सफाई से प्रभावित होकर उन्होंने अस्पताल स्टाफ की सराहना की। इस दौरान स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ राजवीर सिंह से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में डीएम ने महत्वपूर्ण जानकारियां ने भी लीं।
अस्पताल के निरीक्षण के बाद सभी अधिकारी ब्लॉक कार्यालय पहुंचे जहां जर्जर बिल्डिंग की हालत देखकर डीएम ने ब्लॉक के अधिकारियों को जल्द सही कराने के निर्देश दिए। इस दौरान ब्लाक के प्रांगण में लगी नर्सरी का भी उद्घाटन किया तो वहीं संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम ने तहसील कर्मचारियों को मौके पर जाकर लंबित पड़ी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम एत्मादपुर ज्योतिराव, तहसीलदार प्रीति जैन, सीडीपीओ अंबुज यादव, अतुल कुमार सोनकर, इंस्पेक्टर विवेक त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।