आगरा। स्वरोजगार के लिए लोन स्वीकृत कराने के नाम पर बाह में के एक दिव्यांग से बैंक की शाखा के प्रबंधक ने धोखाधड़ी कर दी। जिसकी शिकायत पीड़ित दिव्यांग ने बैंक के चेयरमैन से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की है।
मामला बाह के टीचर्स कॉलोनी का है। दिव्यांग आशीष कुमार ने बैंक के अधिकारियों और प्रधानमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजा है और आरोप लगाया है कि उसके बाह के केनरा बैंक की शाखा में होम लोन खाता था। रोजगार के लिए 15 लाख का लोन स्वीकृत कराने का आश्वासन शाखा प्रबंधक ने दिया लेकिन उससे पहले होम लोन चुकाना था।
शाखा प्रबंधक ने होम लोन के 4 लाख 50 हजार रूपए जमा कराकर खाता बंद करने के लिए ले लिए लेकिन खाता बंद नहीं किया। खाता बंद ना होने पर बैंक में जब यह सवाल उठाया गया तो बैंक के शाखा प्रबंधक ने पीड़ित के साथ अभद्रता कर डाली। शाखा प्रबंधक ने ली हुई एवज रकम भी नहीं लौटाई और ना ही स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृत हुआ।
दिव्यांग आशीष ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जांच के लिए प्रधानमंत्री और बैंक के चेयरमैन से गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि जब उसके साथ यह सारा घटनाक्रम हुआ तो यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई है। अगर जांच एजेंसियां सही तरीके से जांच करें तो बैंक प्रबंधक के खिलाफ सबूत मिल सकते हैं लेकिन अभी तक उसकी यह सुनवाई नहीं हुई है। उसके 4 लाख 50 हजार भी वापस नहीं मिल पा रहे हैं जिसके चलते वह आर्थिक समस्या से जूझ रहा है।