आगरा शहर में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बढ़ती चली जा रही है। हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से खुद ऑक्सीजन लाने को कहा जा रहा है। ऑक्सीजन की किल्लत के साथ-साथ आईसीयू में बेड और वेंटिलेटर की किल्लत ने सभी को झकझोर के रख दिया है। शहर में व्याप्त इस भयावह स्थिति को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर आगरा शहर में बिगड़ती चिकित्सा सुविधाओं से रूबरू कराते हुए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने की मांग की है जिससें कोविड व अन्य गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके।
सोमवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष मून ब्रेकिंग से वार्ता करते हुए शहर में बिगड़ रही चिकित्सा सुविधाओं को लेकर अपना दर्द बयां किया। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर भी हमला बोला। उनका कहना था कि सरकार की ओर से कोविड-19 के पेशेंट के लिए पर्याप्त वेंटिलेटर ऑक्सीजन और दवाइयों की बात कही जा रही है लेकिन कोविड-19 के साथ अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित पेशेंट को इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर नहीं है। मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहा है और यहां तक की इलाज के अभाव में उसकी मौत भी हो रही है। हॉस्पिटलों ने भी मरीजों का इलाज करने से आज इसलिए हाथ खड़े कर दिए हैं कि उनके पास ऑक्सीजन नहीं है और आईसीयू में बेड और वेंटिलेटर की व्यवस्था भी नहीं है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र में लिखा है कि मेरे शहर आगरा को ऑक्सीजन दिला दो। कोविड मरीजों की स्थिति ऑक्सिजन व वेंटीलेटर के अभाव में बद से बदतर हो रही है और वो काल के गाल में समा रहे है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ने यह पत्र नेशनल चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के माध्यम से भेजा है।