Home » बच्चों के विवाद में दो पक्षों में विवाद-मारपीट, घर में घुसकर की तोड़फोड़

बच्चों के विवाद में दो पक्षों में विवाद-मारपीट, घर में घुसकर की तोड़फोड़

by admin

आगरा। पिनाहट के थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव मानिकपुरा में बच्चों के विवाद में दो पक्ष चाचा संजय और भतीजे विकास में गाली गलौज के साथ जमकर मारपीट हो गई। ग्रामीणों द्वारा मामला शांत करा दिया गया, लेकिन आक्रोशित भतीजे विकास ने अपने जीजा दिलीप निवासी अंबाह मुरैना मध्य प्रदेश को फोन पर झगड़े की सूचना दी और तत्काल बुला लिया।

चाचा संजय का आरोप है के दो गाड़ियों में भरकर एक दर्जन से अधिक लोग आए और गाली गलौज करते हुए घर में घुस गए, मारपीट करने लगे। पीड़ित ने अपनी पत्नी बच्चों संग पड़ोसियों के घर में छिपकर जान बचाई। वहीं दर्जनभर से अधिक लोगों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया।

पीड़ित संजय ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं कुछ भागने में सफल रहे, पकड़े गए आरोपियों को लेकर पुलिस थाने पहुंची। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।

Related Articles