Home » सपा से डिंपल जाएंगीं राज्यसभा, सपा ने नाम किए फाइनल

सपा से डिंपल जाएंगीं राज्यसभा, सपा ने नाम किए फाइनल

by admin
Dimple will go to Rajya Sabha from SP, SP names final

लखनऊ (25 May 2022)। राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम सपा ने किए फाइनल। डिंपल यादव के साथ इनको भेजा जाएगा।

राज्यसभा #Rajya Sabha में यूपी की 11 सीटों के लिए माथापच्ची शुरू हो गई है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने नाम फाइनल कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि सपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के नाम पर मुहर लगा दी है। इसके अलावा वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल का भी नाम है। जावेद अली खान को भी सपा की ओर से राज्यसभा भेजा जा रहा है। जावेद पहले भी राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं।

कपिल सिब्बल ने किया नामांकन दाखिल

सपा की ओर से कपिल सिब्बल ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। अखिलेश यादव ने कहा, वह समाजहित में सवालों को उठाएंगे। नामांकन के दौरान अखिलेश यादव व रामगोपाल यादव मौज्ूद रहे। बाकी दो नामों पर सपा ने औपचारिक तौर पर अभी कोई घोषणा नहीं की है। कपिल सिब्बल ने कहा कि वह मोदी सरकार की खामियों को जनता तक पहुंचाएंगे। उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

ये बोले ​अखिलेश
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की तरफ से कपिल सिब्बल ने राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामांकन किया है। पहला नामांकन हुआ है। दो अन्य लोगों के नाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे।

बता दें कि यूपी की 11 सीटों के लिए चुनाव 10 जून को होगा। इन सभी 11 सदस्यों का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, यूपी की 11 सीटों के लिए चुनाव 10 जून को होगा। इन सभी 11 सदस्यों का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो रहा है। नामांकन 24 मई से शुरू हो गए हैं। यह 31 मई तक चलेंगे। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद तीन जून तक नाम वापसी के लिए समय दिया गया है। 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। शाम पांच बजे से मतगणना होगी।

इनका कार्यकाल खत्म हो रहा है
बताते चलें कि अभी तक राज्यसभा में सपा के पांच सदस्य हैं। इसें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…


https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles