Home » धनगर समाज के धरने को कांग्रेस का समर्थन, सरकार पर लगाया दोहरा रवैया अपनाने का आरोप

धनगर समाज के धरने को कांग्रेस का समर्थन, सरकार पर लगाया दोहरा रवैया अपनाने का आरोप

by pawan sharma

आगरा। अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र के लिए 28 फरवरी से सदर तहसील में राष्ट्रीय धनगर महासभा का चल रहा धरना सातवें दिन भी जारी रहा। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से धनगर समाज के लोग को अनुसूचित जाति में शामिल कर उन्हें जाति प्रमाण पत्र जारी करने के शासनादेश जारी हो गया है लेकिन अभी तक सदर तहसील से उन्हें एससी एसटी का जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है जिससे समाज में खासा आक्रोश है। धनगर समाज की इस लड़ाई में साथ देने के लिए अब कांग्रेस पार्टी भी आगे आ गयी है।

बुधवार को सदर तहसील में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे धनगर समाज का समर्थन करने के लिए जिला अध्यक्ष दुष्यंन्त शर्मा और वरिष्ठ कांग्रेसी भारत भूषण गप्पी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे। धरने में शामिल होकर कांग्रेसियों ने सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया और तीखी प्रतिक्रियाएं भी दी।

जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का कहना था कि सरकार धनगर समाज के प्रति दोहरा रवैया अपना रही है। एक तरफ इस समाज को अनुसूचित जाति जन जाति में शामिल करने की बात कहती है तो दूसरी ओर उसी सरकार के अधिकारी एससी एसटी का जाति प्रमाण पत्र देने से मना कर देती है। यह सरकार इस समाज को धोखा दे रही है।

वरिष्ठ कांग्रेसी भारत भूषण का कहना था कि धनगर समाज पिछले सात दिनों से अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र के लिए धरने पर बैठे है लेकिन इस आयोग के चैयरमैन रामशंकर कठेरिया और सरकार को इससे कोई सरोकार नही है। यह सब चुनावी फंडा है जिससे इस समाज के वोट मिल सके।

कार्यवाहक शहर अध्यक्ष हाजी जामिलुद्दीन कुरैशी का कहना था कि अगर धनगर समाज कहेगा तो उसकी यह लड़ाई कांग्रेस फ्रंट पर आकर लड़ेगी।

Related Articles

Leave a Comment