आगरा। तीन दिन पहले नवयुग एक्सप्रेस में सेना के एक जवान ने 11 साल की एक बालिका के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था। ट्रेन में हुई इस घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने ट्वीट करके जीआरपी को दी थी। इस ट्वीट पर जीआरपी में तैनात सिपाही सचिन कौशिक और इंस्पेक्टर होशियार सिंह ने तुरंत कार्यवाही करते हुए ट्रैन के आगरा कैंट स्टेशन पहुँचते ही आरोपी को हिरासत में लिया था और पीड़ित परिवार की तहरीर पर तुरंत कार्यवाही कर आरोपी जेल भेज दिया था।
ट्विटर पर शिकायत मिलते ही तत्काल इस शिकायत पर कार्यवाही को अंजाम दिए जाने पर डीजीपी उत्तर प्रदेश ओपी सिंह ने जीआरपी सिपाही सचिन कौशिक और इंस्पेक्टर होशियार सिंह की सराहना की है और ट्वीट करके दोनों को इसके लिए बधाई दी है। इतना ही नही पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही कर जीआरपी और पुलिस प्रशासन की एक मिशाल भी पेश की है। इसलिए डीजीपी उत्तर प्रदेश ओपी सिंह ने जीआरपी सिपाही सचिन कौशिक और इंस्पेक्टर होशियार सिंह को सम्मानित करने की घोषणा की है।
इससे पहले भी जीआरपी सिपाही सचिन कौशिक को चलती ट्रेन में मरीज के लिए ऑक्सीजन का सिलिंडर उपलब्ध कराने और टूंडला में एक बच्ची को तुरंत चिकित्सक उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया जा चुका है। जीआरपी सिपाही सचिन कौशिक पुलिस और जीआरपी की स्वच्छ छवि और उनके कार्यों को लोगों तक पहुँचाने के लिए ट्विटर पर एक मुहिम चलाये हुए है।
डीजीपी उत्तर प्रदेश ओपी सिंह की ओर से सम्मानित किए जाने की घोषणा से जीआरपी सिपाही सचिन कौशिक और इंस्पेक्टर होशियार सिंह उत्साहित है। जीआरपी सिपाही सचिन कौशिक का कहना है कि इस तरह के सम्मान राष्ट्रीय पर्व के दौरान मिलते है।