Home आगरा भक्तों ने रेशन के धागों से सजाई पचरंगी पोशाक, जन्माष्टमी पर सजे श्रीजगन्नाथ

भक्तों ने रेशन के धागों से सजाई पचरंगी पोशाक, जन्माष्टमी पर सजे श्रीजगन्नाथ

by admin

आगरा। श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आज भक्तों द्वारा रेशम के धागों की कढ़ाई से तैयार की गई पचरंगी पोशाक में श्रीजगन्नाथ जी ने बहन सुभद्रा और भाई बलराम संग दर्शन दिए। मंगला आरती में बंगाल के कांथा वर्क से सजे श्वेत परिधान तो श्रंगार आरती में सूरत से आयी आकर्षक रेशम के काम की पोशाक धारण की। वहीं रात को पंच औषधी, पंचगव्य व पंचामृत से श्रीकृष्ण का राधा संग वेदोच्चारण के साथ इस्कॉन के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु द्वारा अभिषेक किया गया। अभिषेक से पूर्व मंदिर परिसर से उन्हें पालकी में बैठाकर कीर्तन करते हुए पंडाल तक लाया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर को जगमग रोशनी व फूलों से सजाया गया।

इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण महोत्सव पर सभी भक्तजन सजधक पर पहुंचे। महिलाएं गोपी ड्रेस और पुरुष धोती व पजामा कुर्ता के ड्रेस कोड में पहुंचे। जहां गीत गोविन्द व दशावतार श्लोकों पर झांझ, मंजीरे और मृदंग के संगीत पर भक्तिमय नृत्य में हर भक्त श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबा नजर आया। अभिषेक के उपरान्त रात 12 बजे श्रीहरि का अलौकिक श्रंगार कर महाआरती का आयोजन किया गया। 8 सितम्बर को शाम 7 बजे से मंदिर परिसर में नन्दोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेंद्र अग्रवाल, राहुल बंसल, संजीव मित्तल, आशु मित्तल, सुशील अग्रवाल, कांताप्रसाद अग्रवाल, अखिल बंसल, राजीव जैसवाल, राजेश उपाध्याय, ओम प्रकश अग्रवाल, विकास बंसल लड्डू, त्रिलोक चंद्र अग्रवाल, अमित बंसल, संजय कुकरेजा, राजीव, अनिल गुप्ता, राजीव महलोत्र आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: