आगरा। अछनेरा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब अछनेरा से मथुरा की ओर जाने वाली रेलवे लाइन पर दो शव पड़े हुए मिले। रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने गेटमैन को दी जिसके बाद मौके पर जीआरपी और क्षेत्रीय पुलिस पहुँच गयी। इन शव में एक शव नाबालिग युवक का था तो एक विवाहिता युवती का था। जीआरपी और क्षेत्रीय पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कानूनी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। क्षेत्रीय पुलिस ने नाबालिग युवक और विवाहिता की शिनाख्त की, जो अछनेरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला राठिया के रहने वाले थे।
लोगों ने बताया कि मृतक मौहल्ला रठिया के रहने वाले अजय पुत्र चरन सिंह और रेनू पत्नी राकेश है जो रिश्ते में चचेरे देवर भाभी हैं। उनका शव सुबह रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। लोगों ने बताया कि मृतक रेनू व अजय के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी चर्चा गांव में भी थी। परिजनों को इनके अवैध सम्बन्धों की जानकारी हो गई थी जिस पर दोनों के परिजनों ने सख्ती बरती जा रही थी।
परिजनों ने बताया कि देर रात दोनों सामान लेकर घर से निकल गये थे अछनेरा स्टेशन पहुंचे। जहां पर लोगों ने उन्हें लखनऊ ब्रांद्रा एक्सप्रेस ट्रैन का इंतजार करते हुए देखा था। लेकिन उनके शव सुबह रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। एसओ अछनेरा गिरीश कुमार गौतम ने बताया कि गेटमैन ने घटना की सूचना दी थी दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।