आगरा। होली पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब की ठेकों को बंद करने के निर्देश क्या दिए शराब माफियाओं ने ही अवैध रूप से शराब बेचना शुरू कर दिया। होली पर भी ब्लैक में देसी शराब जमकर बेची गई। शराब खरीदने और बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शराब खरीदने को लेकर युवक मोलभाव कर रहा है और शराब बेचने वाला उसे कम दामों में शराब देने को राजी नहीं है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा वीडियो थाना बसई अरेला के नगला भरी स्थित मिल्क रोड का बताया जा रहा है। इस रूट पर एक देसी शराब का ठेका है लेकिन सरकार के आदेश के बाद होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए उसे बंद किया गया है जबकि वहीं पास ही में शराब माफिया अवैध रूप से शराब को बेच रहे हैं। बताया जाता है कि ईंट भट्टे के पास ईंटो के चट्टो में देशी शराब को छुपा कर बेचा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में भी युवक शराब बेचने वाले से बार-बार कह रहा है कि वह 2 बार शराब ले जा चुका है लेकिन अवैध रूप से शराब बेचने वाला कम रुपए में शराब देने को तैयार नही है।
बहरहाल कुछ भी हो लेकिन प्रसाशन की सख्ती के बावजूद होली पर अवैध रूप से शराब बेचने का ये अवैध धंधा जोरों से चला।