उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कल यानी बुधवार को विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करने और समीक्षा बैठक करने के लिए आगरा आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उनका आगमन सुबह 11:25 पर होगा जब वह खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। खेरिया एयरपोर्ट पहुंचने के बाद डिप्टी सीएम का काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना होगा।
सर्किट हाउस पहुंच कर आगरा और मथुरा जनपद की लोक निर्माण विभाग, निर्माण निगम सेतु और निगम की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरिराज कुशवाहा, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और विभागीय अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा, जो कि दोपहर 1:05 पर होगा। प्रेस वार्ता संपन्न होने के बाद डिप्टी सीएम दोपहर 1:15 पर जनपद की निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उसके बाद खेरिया एयरपोर्ट के लिए 1:25 पर प्रस्थान करेंगे। जहां से वे बरेली के लिए हवाई मार्ग से प्रस्थान करेंगे।