Home » यूपी में 1 जुलाई से खुलेंगे कक्षा 8 तक के स्कूल, छूट संबंधी लिए गए ये अहम फैसले

यूपी में 1 जुलाई से खुलेंगे कक्षा 8 तक के स्कूल, छूट संबंधी लिए गए ये अहम फैसले

by admin
Schools up to class 8 will open in UP from July 1, these important decisions regarding exemption

उत्तर प्रदेश में कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को 1 जुलाई से खोले जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें योगी सरकार ने इस संबंध में जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक बच्चों को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी। दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों को 1 जुलाई से खोले जाने की परमिशन दे दी है। यह आदेश इसलिए जारी किया गया है ताकि विद्यालय प्रबंधन शैक्षिक और गैर शैक्षिक कार्यों के लिए अपने अध्यापकों और कर्मचारियों को जरूरत के मुताबिक स्कूल बुला सकें।

हालांकि स्कूलों को खोलने की अनुमति देने के साथ-साथ कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने पर भी जोर दिया गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 30 जून तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद सूबे में सभी सरकारी, गैर सरकारी ,परिषदीय और अन्य विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियां ऑनलाइन मोड में संचालित की जा रही हैं। इसी बीच कुछ दिनों तक स्कूलों में अभिभावकों की सहमति से बच्चों को बुलाया भी गया लेकिन उसके बाद सरकार के सख्त आदेश के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

Schools up to class 8 will open in UP from July 1, these important decisions regarding exemption

बता दें प्रदेश में कोरोना के आंकड़े कम आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ढील देने का फैसला किया है। इसी के तहत मंगलवार को टीम 9 के साथ बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अगले सप्ताह से नाइट कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के साथ ही मॉल और रेस्टोरेंट को तय क्षमता के साथ खोलने की बात कही गई है। सीएम योगी ने इस दौरान 21 जून यानी सोमवार से नाईट कर्फ्यू रात 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक होने की बात का ऐलान भी किया। वहीं लंबे समय से बंद चल रहे रेस्टोरेंट और मॉल को 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति देने की बात कही है।आगामी 21 जून से पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की भी अनुमति दी जाएगी।

Related Articles