Home » डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक, इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक, इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

by admin

आगरा। शहर में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार को आगरा में कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करने के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा राजकीय विमान से आगरा पहुँचे। आगरा एयरपोर्ट पर महापौर नवीन जैन, सांसद राजकुमार चाहर, राज्यमंत्री जीएएस धर्मेश, विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल और विधायक रानी पक्षालिका ने उनकी आगवानी की। इसके बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सीधे सर्किट हाउस पहुँचे। यहाँ पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक की।

बैठक के दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आगरा में कोविड-19 पर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और कोविड-19 के रोगियों के लिए जा रहे सैंपल एवं उनके परिणामों की समीक्षा की। प्रशासनिक अधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश के अनुपालन व प्रबंध के अनुश्रवण और उसमें सुधार हेतु की गई कार्यवाही की जानकारी दी गयी।

डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि कोरोना की टैस्टिंग का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। कोविड चिकित्सालयों की व्यस्थायें दुरुस्त की गई है। कोरोना के बढते संक्रमण को लेकर चिकित्सकों के सुझाव पर होम आइसोलेशन भी किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की पोर्टल पर प्रतिदिन की डाटा फीडिंग ल कार्य किया का रहा है।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में बताया कि आज कोविड-19 को लेकर जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर बैठक की गई। जनपद में पहले की अपेक्षा बढते कोरोना संक्रमित मरीज और कोरोना से होने वाली मृत्यु दर के कमी आई है। पिछले हफ्ते केवल कोरोना से एक मृत्यु हुई है। अभी तक कुल 66 हजार सेम्पल लिए गए हैं और ठीक होने की दर 80% रही है। कुल कोरोना पॉजिटिव केस 2100 के आसपास है और 101 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है और कोरोना से निपटने के लिए उपकरण और सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश सरकार चिंता कर रही है कि संसाधनों के अभाव के कोई मरीज परेशान न हो।

Related Articles