आगरा। सर्दी में बढ़ते कोहरे के साथ दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ गया है। आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह सड़क हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। आगरा से दिल्ली की ओर जा रहा ट्रक डिवाइडर तोड़ता हुआ नीचे लटक गया जिसमें मौजूद चालक और क्लीनर की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 4:30 बजे आगरा से दिल्ली की ओर जा रहा 20 चक्का ट्रक संख्या PB08 डीसी 3511 खंदौली थाना क्षेत्र के पास माइलस्टोन 154 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुबह करीब 4:30 बजे यह हादसा हुआ उस समय एक्सप्रेस वे पर घना कोहरा था। जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर व रेलिंग तोड़ता हुआ करीब 100 मीटर दूर चला गया। वहीं खंदौली टोल प्लाजा से करीब 3 किलोमीटर पहले खेरिया गांव के लिए बनाए गए अंडरपास के बराबर में स्थित खाली जगह में ट्रक जाकर फंस गया। दुर्घटना की वजह से ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह से तहस-नहस हो गया था। जिसकी वजह से ट्रक ड्राइवर और क्लीनर केबिन में ही फंस गए और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई।
ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रक चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई थी। उन दोनों के शव बुरी तरह से ट्रक में फंसे हुए थे जिसे निकालने के लिए पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। पुलिस ने घटनास्थल पर क्रेन मंगवाई और ट्रक को क्रेन द्वारा सड़क किनारे किया गया। जिसके बाद ट्रक का केबिन काटा गया और करीब 2 घंटे बाद ड्राइवर और क्लीनर के शव को निकाला गया। पुलिस अभी तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं कर पाई है। वहीं ट्रक में लोहे के गार्डर भरे हुए थे और ट्रक कहां जा रहा था इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है।