Home » दिल्ली जाने वाली ट्रैन को पहुंचा दिया जयपुर, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप, मांगा गया स्पष्टीकरण

दिल्ली जाने वाली ट्रैन को पहुंचा दिया जयपुर, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप, मांगा गया स्पष्टीकरण

by admin
Delhi-bound train delivered to Jaipur, stir in railway administration, sought clarification

आगरा। रेलवे प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन को जयपुर भेज दिया गया। ट्रेन दूसरे ट्रैक पर जाने के कारण 48 घंटे तक ट्रेन का ड्राइवर भटकता रहा। इस घटना की जानकारी जब रेलवे प्रशासन को दी गयी तो लगभग 48 बाद उसे सही रूट पर लाया गया। इस मामले में रेल प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है तो वहीं को आगरा रेल मंडल के चीफ कंट्रोलर से स्पष्टीकरण मांगा है।

बताया जाता है कि पांच मार्च को ओडीसी गुड्स ट्रेन अचानक जयपुर रेलवे स्टेशन पहुँच गयी। रेलवे रिकॉर्ड के मुताबिक ओडीसी ट्रेन का जयपुर कोई रूट नहीं था। रेलवे प्रबंधन ने छानबीन की तो पता चला कि ट्रेन को गलत रूट पर भेज दिया गया है। दिल्ली की बजाए ट्रेन को जयपुर रूट पर रवाना कर दिया गया।

बताया जाता है कि बवीना की ओर से आने वाली ओडीसी गुड्स ट्रेन को पलवल दिल्ली के रास्ते जोधपुर की ओर जाना था। मगर गाड़ी जयपुर पहुँच गयी। मामला रेलवे बोर्ड तक पहुँचा तो ट्रेन को जयपुर से वापस मथुरा जंक्शन लाया गया।

जानकारी के मुताबिक ओडीसी गुड्स ट्रेन पांच मार्च को रात 10 बजे अलवर लौटी, यहाँ से सुबह पांच बजे ट्रेन को मथुरा जंक्शन लाया गया। इसके बाद दिल्ली की ओर रवाना किया गया। नार्थ सेंट्रल रेलवे आगरा मंडल के पलवल स्टेशन पर 6 मार्च की सुबह 10 बजे ट्रेन पास की गई।

रेलवे प्रबंधन के अनुसार ओडीसी गुड्स ट्रेन 4 मार्च को बवीना की ओर से चलकर शाम लगभग 3:45 पर धौलपुर स्टेशन पहुँची थी। इसके बाद 10 बजे आगरा, 12 बजे मथुरा होकर सुबह 6 बजे अलवर पहुँची और वहाँ से जयपुर के लिए रवाना की गई थी।

पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया की इस मामले में रेल प्रबंधन ने मंडल के चीफ कंट्रोलर से स्पष्टीकरण मांगा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles