Home » खुद को मुख्यमंत्री बनाये जाने को पीएम से की सिफारिश, जाने कौन है ये युवक

खुद को मुख्यमंत्री बनाये जाने को पीएम से की सिफारिश, जाने कौन है ये युवक

by admin

आगरा के एक युवक ने गवर्नर रामनाईक और पीएम नरेंद्र मोदी को ऐसा ख़त लिखा है जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस युवक ने ख़त के माध्यम से प्रधानमंत्री और राज्यपाल रामनाइक से खुद को यूपी का मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील की है। यह युवक सरकार के सिस्टम से नाराज़ है। वह हर जगह फैले भ्रष्टाचार से ख़फ़ा है और अधिकारियों की उदासीनता से परेशान है। युवक का कहना है कि अगर उसे एक महीने के लिए मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो एक महीने में वो उत्तर प्रदेश को बुलंदियों पर पहुंचा देगा।

ख़त लिखने वाला युवक रुनकता कस्बे का निवासी विनोद कुमार नेक है। उसने पत्र में लिखा है कि अब तक यूपी में जितनी भी सरकारें बनीं चाहे वह सपा, बसपा हो या फिर बीजेपी, किसा ने भी विकास नहीं कराया है। युवक ने गर्वनर और पीएम से एक महीने के लिए खुद को यूपी का मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील की है। उसने पत्र में लिखा है कि उसमें काबिलियत है। वो एक महीने में वो कर दिखाएगा, जो आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया।

इस मामले में पूछे जाने पर विनोद कुमार का कहना है कि उसके क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई विकास नहीं हुआ है। टीटीएस योजना की पानी की टंकी कई वर्षों से बंद पड़ी है। शिकायत के बाद अधिकारियों ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है। कस्बा के प्राथमिक विद्यालय में 320 छात्र पढ़ते हैं। जिसमें मात्र तीन टीचर तैनात है। गांव में सफाई कर्मी नहीं है। गदंगी के कारण आए दिन ग्रामीणों में झगड़ता होता है। वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था का भी बुरा हाल है। हर जगह आमजनता की सुनवाई नही है। जबकि राजनेताओं के वोट से वो जनप्रतिनिधि बनते है और सरकारी महकमे के अधिकारी उनके दिए टैक्स से सैलरी पाते है फिर भी आम जनमानस अपनी समस्याओं के लिए सिर्फ इनके चक्कर काटता रहता है।

युवक का कहना है कि वह अनिल कपूर की फ़िल्म नायक से भी प्रभावित है। उसने कहा कि अगर वह एक महीने का सीएम बनता है तो वह सूबे की सूरत बदल देगा। हर शहर में खुशहाली आएगी। आमजनता का राज होगा ।

Related Articles

Leave a Comment