Home » शिल्पकार समाज के उत्थान के लिए सीएम योगी से मिला प्रतिनिधिमंडल

शिल्पकार समाज के उत्थान के लिए सीएम योगी से मिला प्रतिनिधिमंडल

by admin

आगरा। प्रजापति शिल्पकार समाज के उत्थान के लिए समाज के लोग अब आगे आ रहे हैं। अभी तक किसी भी सरकार की ओर से समाज के लिए कुछ विशेष ना किए जाने से नाराज प्रजापति समाज के लोगों ने भाजपा सरकार से उम्मीदें जगाई हैं और इस उम्मीद को लेकर ही प्रजापति शिल्पकार समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उनके सामने समाज की हर प्रकार की समस्याओं को रखा साथ ही समाज उत्थान और राजनीतिक भागीदारी भी उचित संख्या में मिलने के लिए ज्ञापन भी सौंपा। मुख्य रूप से ज्ञापन में समाज को मुख्य धारा से जोड़ने और उनके आर्थिक उत्थान की मांग की गई है। जो इस प्रकार है-

1= पिछड़ा वर्ग को तीन भागों में वर्गीकृत किया जाए और उसी आधार पर उन्हें आरक्षण दिया जाए पहला पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग और सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग बनाए जाने की मांग इस समाज ने उठाई है।

2 = मिट्टी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में मिट्टी कला बोर्ड का गठन किया जाए जिससे प्रजापति शिल्पकार समाज को लाभ मिल सके।

3= कुम्हारी कला में प्रयोग होने वाली मिट्टी के लिए हर ग्राम पंचायत में इस कला का उपयोग कर रहे लोगों को निशुल्क मिट्टी के पट्टे उपलब्ध कराये जाये।

4= विधानसभा लोकसभा सहित सभी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों व अन्य छोटी-छोटी चाय की दुकानों पर भी मिट्टी के कुल्हड़ के उपयोग के लिए शासनादेश जारी किया जाए। जिससे पहले की तरह ही कुल्हड़ उपयोग में लाये जा सके और समाज आगे बढ़े।

5= कुम्हरी कला का प्रयोग कर रहे प्रजापति शिल्पकार समाज के लोगों को निशुल्क ऋण उपलब्ध कराया जाए जिससे वह अपने इस व्यवसाय को आगे बढ़ा सके।

6=मिट्टी कला से मूर्त रूप देने वाले कुम्हरी समाज को ईट भट्टों के लाइसेंस में सौ प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।

7=धार्मिक कार्यों में प्रयोग होने वाली प्लास्टर ऑफ पेरिस मिट्टी को पूर्ण रुप से प्रतिबंधित कर देश की मिट्टी से बनी मूर्तियों को बढ़ावा दिया जाये।

8=प्लास्टिक के गिलास कटोरियों पर पूरी तरह से प्रतिबंधित हो।

प्रजापति समाज उत्तर प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के सामने समाज के उत्थान की मांग रखी है जिसके पूरा होने से समाज को भी लाभ मिलेगा।

Related Articles

Leave a Comment