Home » बटेश्वर में दीपोत्सव का हुआ आयोजन, लाखों दीपकों से झिलमिलाई यमुना घाट की शिव मंदिर श्रृंखला

बटेश्वर में दीपोत्सव का हुआ आयोजन, लाखों दीपकों से झिलमिलाई यमुना घाट की शिव मंदिर श्रृंखला

by admin
Deepotsav organized in Bateshwar, Shiva temple chain of Yamuna Ghat lit up with lakhs of lamps

आगरा जनपद के तीर्थ धाम बटेश्वर में सैकड़ों वर्ष पुरानी ऐतिहासिक शिव मंदिर श्रंखला साथ यमुना की लहरें दीपोत्सव आयोजन के दौरान लाखों दीपकों से झिलमिलाई। ब्रज की काशी का खूबसूरत नजारा देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।

हर वर्ष की भांति तीर्थ धाम बटेश्वर में लगने वाले ऐतिहासिक पशु एवं लोक मेला का आयोजन जिला पंचायत आगरा द्वारा किया जाता है। सैकड़ों वर्ष पुरानी लगते चले आ रहे मेले का उद्घाटन मंगलवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा मंजू भदोरिया द्वारा फीता काटकर किया गया तो वहीं मंगलवार की देर शाम को ब्रज की काशी बटेश्वर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत आगरा के तत्वधान में किया गया। बटेश्वर के यमुना किनारे घाटों पर ऐतिहासिक मंदिर श्रृंखला पर करीब 2 लाख 51 हजार दीपक एक साथ जलाए गए। जिससे शिव मंदिर श्रंखला के साथ यमुना की लहरें झिलमिला उठी और अयोध्या नगरी जैसा खूबसूरत नजारा देखने को मिला। चारों तरफ दीपक ही दीपक और उनकी रोशनी जगमगाती हुई नजर आई जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग बटेश्वर धाम पहुंचे और इस नजारा को देखकर बम भोले के जयकारों और जयघोष नगरी गूंज उठी।

Deepotsav organized in Bateshwar, Shiva temple chain of Yamuna Ghat lit up with lakhs of lamps

इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी जय प्रकाश गोस्वामी एवं राकेश बाजपेई ने यमुना मैया का पूजन कराया। बटेश्वर में हुए दीपोत्सव के कार्यक्रम को सभी ने सराहा। वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजन को और बड़े स्तर पर कराने की नेताओं द्वारा बात कही गई। तीर्थ धाम बटेश्वर में प्राचीन मेले के साथ अन्य कार्यक्रमों को पर्यटन स्थल पर बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

रिपोर्ट – नीरज परिहार तहसील बाह आगरा

Related Articles