Home » ताजनगरी में मनाई गई पौधे वाली दीपावली, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ताजनगरी में मनाई गई पौधे वाली दीपावली, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

by admin
Deepawali with plants celebrated in Tajnagri, gave the message of environmental protection

आगरा। एक छोटा प्रयास समाज की सोच बदल सकता है। यही काम श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी कर रही है। ताजनगरी में पौधे वाली दीपावली मनाई गई। दीपावली पर प्रदूषण का स्तर जानलेवा न हो, इसके लिए सोसायटी के सदस्यों ने मिठाई और बम पटाखों की जगह पौधे वितरित किए। संदेश दिया कि इस दीपावली पर पौधे लगाएं और पर्यावरण को बचाएं। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण की मार न झेलनी पड़े।

आगरा में प्रदूषण का स्तर कई गुना बढ़ चुका है, इससे सांस रोगियों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। अभी भी समय है जरूरी कदम उठा लिए जाएंगे। ऐसे में श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है। सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि बम पटाखे न चलाएं। इसकी जगह पौधा लगाएं।

सोसायटी के सदस्यों ने पौधे वितरित किए। लोगों से अपील की है कि वे भी मिठाई और बम पटाखों की जगह पौधे दें। इस मौके पर प्रमुख रूप से नकुल सारस्वत, डॉ योगेश बिंदल, डॉ अलका बिंदल, डॉ ममता श्रीवास्तव, गीता यादव, राजेंद्र सारस्वत, कृष्णा सारस्वत मोनिका, गार्गी, शिवांगी, अभिषेक गर्ग आदि मौजूद रहे।

Related Articles