Home » चलती ट्रेन की चपेट में आए गोवंशों की हुई मौत, रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका शव, ग्रामीणों में आक्रोश

चलती ट्रेन की चपेट में आए गोवंशों की हुई मौत, रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका शव, ग्रामीणों में आक्रोश

by admin
Death of cows in the grip of moving train, dead body thrown on the side of railway track, outrage among villagers

आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम जगराजपुर आगरा इटावा रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो आवारा गोवंश की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेलवे ट्रैक से दोनों को गोवंश को वहां से उठाया और गड्ढा खोदकर दफन कराया। इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन रेलवे लाइन पर आवारा गोवंश की मौत हो जाती है।

आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा इटावा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 2 गोवंश की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है सूचना पर पहुंचे रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने मृतक गोवंश के शव को रेलवे ट्रैक के आसपास ही फेंक दिया। रेलवे ट्रैक के पास पड़े हुए मृतक गाय के शवों को आवारा कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं जिसके चलते रेलवे विभाग के कर्मचारियों के प्रति स्थानीय लोगों में आक्रोश है। रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से आए दिन आवारा गोवंश की मृत्यु हो रही है।

ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गोवंश को बचाने को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है कि हमारे द्वारा गौशाला बनवा दी गई हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही सामने आती है। प्रशासन की लापरवाही के चलते न जाने कितने गौवंश रोजाना मृत्यु के मुंह में चले जाते हैं।

Related Articles