Home » ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, फतेहाबाद के बाबा की तिवरिया की घटना

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, फतेहाबाद के बाबा की तिवरिया की घटना

by admin

आगरा। फतेहाबाद बाह रोड पर ग्राम बाबा की तीबरिया के पास बीते मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे एक ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य किशोर बाल-बाल बच गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर 3 लोग पिनाहट से वापस अपने गांव नगला सेहा थाना बसई मोहम्मदपुर फिरोजाबाद जा रहे थे। तभी सामने से आए एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे प्रमोद 20 वर्ष पुत्र पप्पू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक का पहिया उसके ऊपर से निकल गया जबकि बाइक पर चल रहे प्रमोद के चचेरे भाई अरविंद पुत्र कालीचरन और भतीजा अजय पुत्र खेतपाल को चोट नहीं आई।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जानकारी पर इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया।

Related Articles