आगरा। ब्लॉक पिनाहट के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव करकोली में खेत पर गये युवक को जहरीले सर्प ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
बता दें ब्लॉक थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव करकोली निवासी राहुल पुत्र रामधनी उम्र करीब 18 वर्ष रविवार को अपने खेत पर गया था। खेत की मेड़ पर एक जहरीले सांप ने काट लिया।युवक ने घर आकर परिजनों को सर्प के काटने की जानकारी दी। जिस पर तत्काल परिजन युवक को उपचार के लिये बायगीर के पास धौलपुर ले गये। रविवार शाम को हालत में सुधार होने पर घर लाने की तैयारी थी कि अचानक से युवक की तबियत फिर बिगडने लगी। परिजन युवक को उपचार के लिये आगरा स्थित निजी अस्पताल ईश्वरी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल ले गये। जहां चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
परिजन युवक के शव को लेकर घर गांव लौटे, जहां रात भर बायगीरों द्वारा युवक के उपचार मे झांडफूंक चलती रही किन्तु सोमवार सुबह तक सुधार नहीं होने पर युवक के शव का परिजनों द्वारा चंबल नदी में जलदाह कर अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।