Home » जहरीली शराब के सेवन से एक युवक की मौत

जहरीली शराब के सेवन से एक युवक की मौत

by pawan sharma

आगरा। एक तरफ जहाँ पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री पर पाबंदी के लाख दावे कर रहा है। वहीँ पिनाहट क्षेत्र में अवैध शराब के सेवन से एक युवक की मौत हो गयी। शराब के सेवन से युवक की मौत की सूचना से समूचे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। हालाँकि परिजनों ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है।

पिनाहट थाना क्षेत्र के मोहल्ला चाँदनी चौक निवासी 45 वर्षीय बिंदू खाँ पुत्र हाकिम सिंह शराब के सेवन का आदी था। होली के त्यौहार पर शासन के आदेशानुसार शराब के ठेके बंद थे। युवक ने पिनाहट कस्बे में बिकने वाली अवैध देशी शराब एक दुकान से खरीद कर शराब पी ली। परिजनों ने बताया कि पिनाहट क्षेत्र में बिकने वाली अवैध शराब पीने से युवक की मौत हुई।

देशी शराब के सेवन से युवक की मौत की सूचना समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। पिनाहट क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मदद से बड़े पैमाने अवैध शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है। परिजनों ने बताया मेन्डोक्स ब्राँड की देशी शराब के सेवन से युवक की मौत हुई है।

शहर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, मून ब्रेकिंग

Related Articles

Leave a Comment