फ़िरोज़ाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव दिखतोली के समीप जंगल में एक शव मिलने से अफरा तफरी मच गई। जंगल में शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँच गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना डायल हंड्रेड को दी। सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड पुलिस और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और शव की शिनाख्त मोनू पुत्र शेर सिंह के रूप में की। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी। मोनू के शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया और उसकी माँ बेहोश हो गयी। पुलिस ने तुरंत स्थिथि को संभालते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि लोगों के माध्यम से जंगल मे शव मिलने की सूचना मिली थी। शव दो दिन पुराना है। प्रथमदृष्ट्या मामला सुसाइड का लग रहा है। मृतक ने फांसी लगाई है। मामला प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ हो सकता है। मौके पर पहुँचे सीओ अजय चौहान ने बताया कि इस युवक के खिलाफ क्षेत्रीय थाने में गांव के ही एक व्यक्ति ने बेटी से छेड़खानी की तहरीर दी थी। शायद उससे क्षुब्ध होकर मृतक ने आत्महत्या का कदम उठाया हो लेकिन सीओ अजय चौहान ने मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की बात कही।
मृतक की माँ का कहना है कि मोनू दो दिन से गायब है। घर से बाजार की कहकर निकला था लेकिन वापिस नही लौटा। उसकी काफी तलाश की लेकिन नही मिला। इस बीच गांव के ही भूदेव ने मुकदमा लिखा दिया। पुलिस भी घर आई और मोनू के न मिलने पर अभद्रता की गई। मोनू की मौत के लिए भूदेव और उसकी बेटी जिम्मेदार है।