आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिजौली में एक नवविवाहिता शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। ससुराली जन मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे मायके के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार हसन खां पुत्र शहजाद निवासी गांव सबोरा थाना बसई अरेला ने 3 माह पूर्व अपनी पुत्री सुनीता उम्र करीब 20 वर्ष की शादी कस्बा बाह के बिजौली गांव निवासी शाहिद पुत्र भूरे खां के साथ अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज में 2 लाख रुपए नगद एक मोटरसाइकिल, 3 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी के बने हुए जेवरात, 2 लाख का घरेलू फुल सामान देकर धूमधाम से शादी की थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुराली जन दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और विवाहिता का दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे। लगातार चार पहिया वाहन की मांग की जा रही थी।
एक सप्ताह पूर्व विवाहिता का पति शाहिद खां अपने परिजनों के साथ आया था।ल और कार मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता को घर से बाहर निकालने की धमकी दी। जिस पर विवाहिता के पिता हसन खां ने ससुराली जनों से मिन्नतें की कि वह मजदूर आदमी है। चार पहिया कार देने की उसकी औकात नहीं है। मगर दहेज लोभी नहीं माने और गुस्सा हो कर चले गए।
आरोप है कि ‘दहेज लोभी ससुरालीजनों ने विवाहिता सुनीता के साथ जमकर मारपीट की कमरे में फांसी के फंदे पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया।’ पड़ोसियों की सूचना पर मायके के परिजन बिजौली गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने परिजनों के सामने विवाहिता के शव को फांसी के फंदे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीँ मृतिका के पिता हसन खां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति शाहिद, सास शाहजहां, ससुर भूरे खां, देवर साजिद खां, ननंद समीना, मामा सलीम खां, नाथू खां निवासीगण बिजौली बाह के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी ससुराली जन फरार बताए गए।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9
Comments are closed.