262
आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम गढ़ के पास बेर के बाग में एक वृद्ध ने बेर के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा औऱ पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है।
ग्राम गढ के पास कैलाशी कुशवाहा का बेर का बाग है जहां बाग में लगे बेर के पेड़ पर वृद्ध का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रवेश कुमार घटनास्थल पहुंचे और फंदे पर लटके वृद्ध को नीचे उतारा। पुलिस ने मृतक की पहचान 52 वर्ष कंचन सिंह पुत्र देवी राम निवासी ग्राम नवादा खेड़ा शमशाबाद के रूप में की। फिलहाल थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।