Home » बिजली चोरी रोकने गयी टीम पर हमला

बिजली चोरी रोकने गयी टीम पर हमला

by admin

मथुरा। राया जिले के थाना राया ईलाके के बिचपुरी चौकी के गॉव हरियागढ़ी में बिजली कर्मियों से चैकिंग के दौरान अभद्रता की गयी। बिजली कर्चारियों ने राया थाना में अपने साथ हुई अभद्रता का मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गयी है।

गुरूवार को बिजली विभाग के अवर अभियंता, एसडीएम सहित करीब आधा दर्जन बिजली कर्मचारी प्रदेश सरकार की मनसा के अनुरूप बिजली की चैकिंग में गए थे। गॉव के ही रहने बाले कुछ दबंग निरोत्तम, दयाराम और सोबरन ने बिजली की चैकिंग कर रही बिजली विभाग की टीम के साथ अभद्रता करते हुई उनके साथ मारपीट कर दी। विभाग की टीम किसी तरह अपनी जान को बचाकर वहां से भागी और अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ितों के द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच में जुट गयी है।

इस पुरे मामले पर एसपी ग्रामीण आदित्य शुक्ला का कहना है कि राया थाने के गॉव का मामला सामने आया है, जहाँ बिजली विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गयी है। जेई जितेन्द्र के साथ एक टीम गयी थी जो कि अवैध रूप से चलायी जा रही बिजली चोरी को रोकने के लिए गॉव पहुंची और वहां उनके साथ मारपीट की गयी। उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

रिपोर्ट – जीवनदीप कल्याण (मथुरा)

Related Articles

Leave a Comment