Home » चंद घंटों में बड़ी डकैती का ख़ुलासा, कमला नगर में हुई थी वारदात, दो बदमाश गिरफ्तार

चंद घंटों में बड़ी डकैती का ख़ुलासा, कमला नगर में हुई थी वारदात, दो बदमाश गिरफ्तार

by admin

Agra. लगता है शहर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला शहर की पॉश कॉलोनी कमला नगर क्षेत्र का है। शनिवार दोपहर को मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला। हथियारबंद बदमाशों ने सभी को बंधक बनाया और बेखौफ होकर डकैती की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई जिसके बाद थाना खंदौली क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाशों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है।

4 बदमाशों ने दिया डकैती को अंजाम-

मामला कमला नगर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस है। मिली जानकारी के अनुसार चार बदमाशों ने डकैती का वारदात को अंजाम दिया है। सभी बदमाश मुंह को बांधे हुए थे और बंदूक की नोंक पर डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

17 किलो सोना ले गए बदमाश –

मिली जानकारी के अनुसार बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस से 17 किलो सोना और पांच लाख रुपये लूटकर ले गए हैं। 17 किलो सोने की कीमत लगभग 8.5 करोड़ रुपये है।

एसपी सिटी पहुँचे मौके पर-

दिनदहाड़े हुए मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में हुई डकैती से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। एसपी सिटी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी। घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे थे और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही थी जिससे बाद एसपी सिटी आगरा के नेतृत्व में पूरे शहर में नाकाबंदी की गई जिसमें पुलिस को थाना खंदौली क्षेत्र में चारों बदमाशों के होने की जानकारी मिली। एत्मादपुर रोड़ पर बदमाशों का घेराव किया गया तो पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। वहीं चंद घंटों में ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया गया है। बाकी दो बदमाशों की तलाश जारी है।

गोल्ड के बदले देती है ऋण –

मणप्पुरम गोल्ड लोन काफी पुरानी कंपनी है जो सोने के बदले में व्यक्ति को ऋण देने का काम करती है। इस घटना के बाद से ऑफिस के कर्मचारी दहशत में थे।

Related Articles