Home » सोशल मीडिया पर दरोगा का फ़ोटो वायरल, जाने क्या है मामला

सोशल मीडिया पर दरोगा का फ़ोटो वायरल, जाने क्या है मामला

by admin

आगरा। कोरोना वायरस को लेकर पहले एक दिन का जनता कर्फ्यू और उसके बाद आगामी 14 अप्रैल तक पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। लॉकडाउन के वक्त गरीब, असहाय, निराश्रित बेसहारा लोगों को कहीं रोजी-रोटी का संकट ना आए, इसके लिए तमाम समाज सेवी संगठन और संस्थाएं आगे आ रही हैं।

मगर समाज सेवी संगठनों के अलावा आगरा पुलिस भी बड़ी संख्या में गरीब निराश्रित, बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है। शासन से लेकर प्रशासन और सिपाही से लेकर दरोगा अपने अपने इलाके में गरीब मजदूर बेसहारा निराश्रित लोगों को रोजमर्रा की चीजें और भोजन का वितरण कर रहे हैं।

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। यह फोटो मलपुरा थाने में तैनात दरोगा केशव सांडिल्य का है। बताते चलें कि मलपुरा थाने में तैनात दरोगा केशव शांडिल्य अपनी निजी तनख्वाह से इलाके के गरीब मजदूर बेसहारा लोगों को रोजमर्रा की चीजें बांट रहे हैं। इस फोटो ने उन लोगों की जुबान पर ताला लगा दिया है जो लोग खाकी के दामन पर उंगलियां उठाते थे।

लॉक डाउन के वक्त जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में कोई भूखा ना रहे, यह अब उत्तर प्रदेश पुलिस अपने स्तर से तय कर रही है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दरोगा केशव शांडिल्य के इस फोटो को लोग ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर कर रहे हैं।

Related Articles