Chamoli:- उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिकेश और धौली गंगा पर बन रहे हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है जिसके चलते गंगा और उसकी सहायक नदियों में पानी का प्रभाव तेजी के साथ बढ़ गया है। बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इस घटना को लेकर ऋषिकेश हरिद्वार सहित उत्तर प्रदेश में भी गंगा के किनारे जो इलाके हैं उन में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत निगाह बनाए हुए हैं और आपदा प्रबंधन टीम पहुंच गई है तो जिला व स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट मोड़ पर है। बताया जाता है कि डेम पर ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा था जिससे डैम का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बांध के टूटने और गंगा के साथ व सहायक नदियों में तेज प्रवाह के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक लॉन्च के बाद चमोली जिले के अंतर्गत ऋषि गंगा नदी पर रैणी गांवके निर्माणाधीन 24 मेगावाट के हाइड्रो प्रोजेक्ट का बैराज टूट गया और उसके बाद मलबे और पानी का तेज बहाव धौलीगंगा की ओर बढ़ा। नतीजा रैली से करीब 10 किलोमीटर दूर तपोवन में धौलीगंगा नदी पर निर्माणाधीन 520 मेगावाट की विद्युत परियोजना का भी बांध टूट गया और इससे हालात और ज्यादा बिगड़ गए दोनों प्रोजेक्ट पर काम करें बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। घटना के बाद से कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं।
इस घटना के बाद चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ने से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है पुलिस व एनडीआरएफ की टीम नदी किनारे की बस्तियों को लाउडस्पीकर से अलर्ट करने के साथ-साथ उन्हें खाली कराने में जुट गई हैं।

इस घटना को देखते हुए ऋषिकेश कोडियाला ईकोटूरिज्म जॉन में जल पुलिस और एसडीआरएफ को अलर्ट कर दिया है। जल पुलिस के साथ-साथ आपदा प्रबंधन दल राफ्टिंग स्थलों पर पहुंच गया है और राफ्टिंग बंद करा दी गई है।
इस पूरे मामले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत निगाह बनाए हुए हैं उन्होंने जिला प्रशासन पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने के निर्देश जारी कर दिए हैं और लोगों से भी किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8