310
आगरा/बाह। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव पार्वती पुरा निवासी शिव सिंह पुत्र फूल सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि शनिवार को अपने घर के सामने पशुओं के लिए चारा काट रहा था तभी गांव का ही दबंग राजेश कनेक्टर आया और गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से चला गया कहा कि कोई भी कानूनी कार्रवाई की तो तुम्हें रोडवेज बस के नीचे कुचलकर जान से मार दूंगा। पीड़ित अधेड़ के शरीर पर पिटाई से गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित शिव सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।