Home » चाय बनाते समय सिलेंडर ने पकड़ी आग, तीन मासूमों सहित छह लोग झुलसे

चाय बनाते समय सिलेंडर ने पकड़ी आग, तीन मासूमों सहित छह लोग झुलसे

by admin
Cylinder exploded with a loud explosion, six people including three innocent people were scorched

आगरा। गैस का पाइप लीक होने से एक घर में बड़ा हादसा हो गया। लीकेज में आग पकड़ने के बाद सिलेंडर में अचानक आग लग गई, आग में झुलसे बच्चे को बचाने के चक्कर में तीन मासूम सहित परिवार के 6 सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बिचपुरी निवासी हरेंद्र पुत्र गंगाराम के घर पर रविवार शाम को चाय बन रही थी। सिलेंडर में लगा गैस पाइप लीकेज होने की वजह से अचानक आग पकड़ ली। आग से झुलसे बच्चे को बचाने के लिए परिवार के अन्य सदस्य दौड़े। सिलेंडरमें आग लगने से हरेंद्र उसकी पत्नी, तीन मासूमों सहित छह लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। सिलेंडर में आग से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुरा ने बताया कि गैस का पाइप लीकेज होने के चलते सिलेंडर में आग लगने की सूचन मिली थी, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया था। सभी घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

Related Articles