आगरा। साइबर ठगों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को अपना निशाना बनाया है। साइबर ठगों ने मेडिकल स्टोर संचालक का फोन हैक करके उसके खाते से 4.25 लाख रुपए उड़ा दिए। जब युवक के खाते से पैसे कटने का मैसेज मोबाइल पर आया तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
पूरा मामला मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली से जुड़ा हुआ है। बॉबी नाम के युवक का धनौली में मेडिकल स्टोर है वह शनिवार को किसी निजी कार्य से संजय पैलेस गए हुए थे। संजय पैलेस में ही उनके फोन पर धड़ाधड़ मैसेज आने लगे। लगातार मैसेज आने पर जब उन्होंने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स को चेक किया तो उनके होश उड़ गए। उनके दो बैंक अकाउंट से कई बार में 4.25 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए।
पीड़ित का आरोप है कि पैसे ट्रांसफर होने से पहले ना तो उनके मोबाइल पर कोई मैसेज आया ना ही कोई लिंक आया। एक खाते से 3 लाख और दूसरे खाते से डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। जब इस मामले की शिकायत वह संबंधित थाना पर करने पहुंचे तो उन्होंने मामला साइबर सेल से जुडा होने पर साइबर सेल में शिकायत करने की बात कही, इसीलिए साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।