Home » ताज़महल देखने टूटी भीड़, पर्यटकों में हुई धक्कामुक्की व हाथापाई, एएसआई के इंतजाम नाकाफ़ी

ताज़महल देखने टूटी भीड़, पर्यटकों में हुई धक्कामुक्की व हाथापाई, एएसआई के इंतजाम नाकाफ़ी

by admin
Crowd broken to see Taj Mahal, scuffles and scuffles among tourists, ASI's arrangements insufficient

Agra. दीपोत्सव की छुट्टियों में ताज का दीदार करने के लिए रविवार को पहुँचे पर्यटकों को ताजमहल का दीदार करना मुसीबत से भरा रहा। रविवार को ताज पर पहुंचे पर्यटकों को एक से दो घंटे तक लाइन में लगकर प्रवेश का इंतजार करना पड़ा। जब ताज परिसर में प्रवेश की बारी आई तो गेट पर धक्कामुक्की हो गयी जिसमें कई महिलाएं व बच्चे दब गए। पर्यटकों में आपस में हाथापाई भी हुई। इस दृश्य ने साफ कर दिया कि एएसआई के इंतजाम नाकाफी रहे। रविवार को लगभग 30,668 देसी-विदेशी पर्यटकों ने ताजमहल का भ्रमण किया।

पर्यटन सीजन के साथ ही ताज पर पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। सप्ताहांत में शनिवार को 32 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे थे। रविवार की सुबह से ही पर्यटकों की लाइनें पश्चिमी और पूर्वी गेटों पर लगी हुई थीं। दोपहर एक बजे के बाद दोनों गेटों पर प्रवेश करने वाली लाइनों पर दबाव बढ़ गया। पश्चिमी गेट पर मारामारी के हालात बने रहे। ताजमहल के पश्चिमी गेट पर टिकट स्कैन करने में ही दो से तीन मिनट लग रहे थे जबकि चेकिंग में भी दो मिनट का समय लग रहा था। इस कारण लाइन में लगे पर्यटकों के बीच धक्कामुक्की और हाथापाई तक हो रही थी।

Crowd broken to see Taj Mahal, scuffles and scuffles among tourists, ASI's arrangements insufficient

भीड़ के दबाव में महिलाएं और बच्चे दब गए। चीखपुकार होने पर ही लोग दूर हटे। गुरुग्राम से आए मनीष गुप्ता का कहना था कि इस तरह की अव्यवस्थाएं रहीं तो दोबारा कौन आना चाहेगा। दो घंटे के बाद ताज में प्रवेश मिल सका। आगरा टूरिज्म डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि पर्यटन सीजन शुरू हो गया है। अब ताजमहल पर टिकट विंडो से टिकट विक्रय होने चाहिए। इससे भी भीड़ कम होगी। क्राउड मैनेजमेंट के लिए कुछ किया नहीं जाता।

आगरा किले पर भी लगी रहीं लाइनें

आगरा किले पर भी 7177 पर्यटकों ने भ्रमण किया। किले के गेट पर भी प्रवेश के लिए दोपहर बाद तक कतारें लगी रहीं।

स्मारक – संख्या
ताजमहल – 30668
आगरा किला – 7177
सिकंदरा – 1360
मरियम टूम – 56
फतेहपुरसीकरी – 2168
एत्माद्दौला – 740
महताब बाग – 365
रामबाग -196

Related Articles