Home » पशु चराने गए चरवाह पर मगरमच्छ ने बोला हमला

पशु चराने गए चरवाह पर मगरमच्छ ने बोला हमला

by pawan sharma

आगरा। चंबल के बीहड़ में अपने पशुओं को चरा रहे एक चरवाह पर उस समय मगरमच्छ ने हमला बोल दिया जब चंबल नदी में पानी पीने पहुँची चरवाह की भेड़ पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया। युवक के चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुँचे और मगरमच्छ से बचाया। घायल अवस्था में उसे सामुदायिक के केंद्र पर भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है और युवक की स्थिति ठीक है।

घटना थाना पिनाहट क्षेत्र की है। लोगों ने बताया कि थाना गांव विप्रावली निवासी चरवाहा जय कुमार पुत्र रामजीत उम्र करीब 35 बर्ष चंबल के बीहड़ मे अपनी भेड़ बकरियां चरा रहा था तभी एक भेड पानी पीने नदी मे गयी थी जिसे नदी किनारे पर ही मगरमच्छ ने पकड़ लिया। मगरमच्छ के पकड़ने पर भेड़ चिल्लाने लगी जिसकी आवाज सुनकर चरवाह पहुँचा और भेड़ को बचाने लगा। इस बीच मगरमच्छ ने भेड़ को छोड़कर जय पर ही हमला बोल दिया। मगरमच्छ ने जय कुमार के हाथ को पकड़ कर नदी में ले जाने लगा। जय के चिल्लाने पर दौड़कर आये अन्य चरवाहो ने मगरमच्छ पर हमला बोला तब जाकर मगरमच्छ ने जय कुमार का हाथ छोड़ा और नदी में चला गया। जय के अन्य साथी तुरंत जय को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिनाहट लेकर गए जहां उसका इलाज किया गया।

इस घटना के बाद से जय बुरी तरह सहम गया है और इस घटना को भुला नही पा रहा है। फिलहाल परिजन जय का इलाज करा रहे है।

Related Articles

Leave a Comment