किसान आंदोलन के दौरान हिंदू समाज के लिए अपमानजनक टिप्पणी करना क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को भारी पड़ गया। वहीं योगराज सिंह अपने द्वारा कसी गई टिप्पणी की वजह से लोगों के निशाने पर आ गए। दरअसल योगराज सिंह द्वारा यह टिप्पणी कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के मंच से की गई थी। फिलहाल उनकी इस टिप्पणी की वजह से मशहूर निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें अपनी फिल्म के महत्वपूर्ण रोल से दरकिनार कर दिया है।
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का नाम किसान आंदोलन के दौरान उस वक्त चला जब उनका विवादित बयान सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर हुआ। आपको बता दें कि यह दिल्ली में किसानों के आंदोलन के शुरुआती दौर की बात है। इस दौरान क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हिंदुओं के बारे में एक बयान दिया था जिसकी कीमत उन्हें फिल्म से बाहर निकल कर चुकानी पड़ी। यहां तक कि कई संगठनों और कई लोगों ने इस अपमानजनक टिप्पणी पर उनकी गिरफ्तारी तक करने की मांग की।
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ जिसका हिस्सा योगराज सिंह भी थे लेकिन योगराज सिंह के विवादित बयान के चलते निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया। यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर कश्मीर फाइल्स किस प्रकार की फिल्म है तो आपको बताते चलते हैं कि यह फिल्म कश्मीर में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को लेकर है। इस फिल्म का हिस्सा अनुपम खेर भी हैं।
योगराज सिंह को फिल्म से बाहर निकाले जाने को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा “मैने कश्मीर फाइल्स के लिए योगराज सिंह को एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए साइन किया था। मुझे मालूम था कि उनका विवादित बयान देने का इतिहास है लेकिन मैने इस बात को नजरअंदाज किया क्योंकि मैं कला और कलाकार को अलग रखता हूं। लेकिन जब मुझे उनके भाषण के बारे में पता चला तो मैं चौंक गया। मैं किसी को भी इस तरह महिलाओं के बारे में बात करते बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह केवल हिंदू और मुसलमान महिलाओं के बारे में नहीं है बल्कि सभी महिलाओं के बारे में है। मेरी फिल्म कश्मीर के अल्पसंख्यकों के नरसंहार के बारे में है। मैं ऐसे किसी भी व्यक्ति को इसका हिस्सा नहीं बना सकता जो समाज को धर्म के आधार पर विभाजित करने का प्रयास कर रहा हो। मैने उन्हें फिल्म से संबंध समाप्त करने के बारे में पत्र भेज दिया है। अब वह फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।”