Home » गौ तस्करों और ग्रामीणों में भिड़ंत, एक की मौत, 4 घायल

गौ तस्करों और ग्रामीणों में भिड़ंत, एक की मौत, 4 घायल

by admin
Cow smugglers and villagers clashed, one killed, 4 injured

Mathura. थाना कोसीकलां क्षेत्र में शुक्रवार को गौतस्करों और ग्रामीणों की भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में एक गौतस्कर की मौत हो गयी तो वहीं 4 गौतस्कर बुरी तरह घायल हो गए। बताया जाता है कि गाड़ी में गोवंश होने पर ग्रामीणों ने पीछा किया तो गौ तस्करों ने फायरिंग कर दी। ग्रामीणों ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गौतस्कर की मौत हुई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया और हुए छह गोवंशों को गोशाला भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे कुछ गौतस्कर टाटा-407 में छह गोवंश लादकर बुलंदशहर से मेवात कोसीकलां के गांव तुमौला के जंगल के रास्ते से जा रहे थे। जानकारी म‍िलने पर ग्रामीणों ने गौतस्करों को पकड़ लिया। इसी दौरान ग्रामीणों से गौतस्करों की भिड़ंत हो गई। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो तस्कर भागने लगे। ग्रामीणों ने पीछा किया तो इस पर तस्करों ने फायरिंग कर दी। ग्रामीणों ने भी जवाबी फायरिंग की।

इस गोलीबारी में शेरा (50) पुत्र हजारी निवासी रोहंदा, अरनिया (बुलंदशहर) की पेट में गोली लगने से मौत हो गई, जबकि अनीस, रहमान, शहजाद निवासी अरनिया, बुलंदशहर, कदीम निवासी खतोड़ी बाड़ा, सिकंदराबाद बुलंदशहर, सोनू और टीटू निवासी अरनिया, बुलंदशहर गोली लगने और मारपीट में घायल हुए। भागे हुए चुन्नी निवासी अरनिया, बुलंदशहर और अन्य की तलाश की जा रही है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर एसपी देहात श्रीशचंद, सीओ जितेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर अपराध एसके तोमर समेत पुलिस बल पहुंच गया। गौतस्कर के शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। घायल तस्करों को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने टाटा 407 वाहन और छह गोवंश बरामद किए हैं।

एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि मृतक गौतस्कर के बेटे टीटू की तहरीर पर अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि गोरक्षक दल के बाबा चंद्रशेखर की तहरीर पर रहमान, शहजाद और अनीस समेत छह-सात अज्ञातों के खिलाफ गोवध अधिनियम और जानलेवा हमले का मुकदमा थाना कोसीकलां में दर्ज कराया गया है।

Related Articles