Home » यूपी में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, कानपुर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

यूपी में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, कानपुर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

by admin
Counting of panchayat elections in UP continues, police lathi-charge in Kanpur

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। आज 75 जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना शुरू हुआ। बता दें उत्तर प्रदेश में कुल 1289830 उम्मीदवारों के भाग्य उदय होने के लिए उम्मीदवारों और उनके समर्थकों का इंतजार जारी है।

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में मतगणना कहीं देर से शुरू हुई तो कहीं समय से शुरू हुई। वहीं इस दौरान कई मतगणना स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर के घाटमपुर के पतारा में मतगणना केंद्र में अंदर जाने के लिए सभी का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। जहां बारी-बारी से 10 -15 लोगों को बुला कर जांच जारी है। लेकिन एजेंटों की अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई जिसके बाद पुलिस ने एजेंट बनने आए लोगों पर लाठीचार्ज किया।

यूपी के संतकबीरनगर के पौली में टेबल नंबर 7 पर तैनात मतगणना अधिकारी चन्द्रशेखर सिंह की अचानक हालत बिगड़ गई। इससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। जबकि हाथरस के सादाबाद में मतगणना केंद्र के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी देखी गई। अलावा इसके हाथरस के मुरसान स्थित मतगणना केंद्र पर चार मतगणना कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए। कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलते ही लोगों में खलबली मच गई। 

Related Articles