Home » शाहदरा नवीन मंडी समिति में एमएलसी चुनाव की मतगणना हुई शुरू, एक ही राउंड में आएगा परिणाम

शाहदरा नवीन मंडी समिति में एमएलसी चुनाव की मतगणना हुई शुरू, एक ही राउंड में आएगा परिणाम

by admin
Counting of MLC elections started in Shahdara Naveen Mandi Committee, result will come in a single round

Agra. मंगलवार सुबह 8 बजे से आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी (स्थानीय प्राधिकारी) चुनाव की मतगणना शाहदरा स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर में शुरू हो गई। मतगणना से 30 मिनट पहले स्ट्रांग रूम खोले गए। दोपहर 1 बजे तक परिणाम आ सकता है। मतगणना रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी। आयोग से संस्तुति के बाद विजयी प्रत्याशी को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। मतगणना में सबसे पहले निरस्त मत पत्रों को छांटा जा रहा है। फिर 25-25 मतपत्रों के बंडल बनेंगे। सुबह साढ़े सात बजे जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गए हैं। इसके बाद मतगणना शुरू हुई। मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सपा और भाजपा के बीच मुकाबला

इस बार आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी सीट के लिए पांच प्रत्याशियों ने एमएलसी चुनाव लड़ा है। इनमें भाजपा से विजय शिवहरे, सपा से दिलीप यादव, निर्दलीय आंबेडकरी हसनुराम, विमल और प्रवीन कुमार शामिल हैं। हालांकि टक्कर भाजपा और सपा के बीच मानी जा रही है। सपा के दिलीप सिंह तीन बार इस सीट पर चुनाव जीत चुके हैं।

98.06 फीसदी हुई थी वोटिंग

आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद सदस्य एक पद के लिए शनिवार को दोनों जिलों में 98.06% मतदान हुआ था। जिले में कुल 3922 मतदाता थे। इनमें 3846 ने वोट किया था। मतगणना के लिए मंडी परिसर में सात टेबल लगाई गई हैं। एक ही चक्र में मतगणना पूरी हो जाएगी।

अनाधिकृत लोगों को नहीं प्रवेश

जिलाधिकारी के मुताबिक मतगणना के दौरान अनाधिकृत व्यक्तियों को मंडी परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रत्याशी व उनके अभिकर्ताओं को मतगणना से एक घंटे पहले पास दिखाने पर ही प्रवेश दिया गया। मंडी के मुख्य द्वार पर पुलिस तैनात है। किसी भी तरह के विजय जुलूस या रैली आयोजित नहीं होगी।

जीत के प्रति आश्वस्त विजय शिवहरे

आगरा फिरोजाबाद एमएलसी सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे सुबह ही मतगणना स्थल पहुंच गए। उन्होंने हाथ हिलाकर और विक्ट्री साइन बना कर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दिए। भाजपा भी इस जीत को लेकर आश्वस्त है और पूर्ण विश्वास है कि जीत उन्हीं के पाले में ही होगी।

Related Articles