Home » आगरा में 37,640 नए युवा मतदाता चमका सकते हैं प्रत्याशियों का भाग्य, जानें किस विधानसभा में कितने वोट बढ़े

आगरा में 37,640 नए युवा मतदाता चमका सकते हैं प्रत्याशियों का भाग्य, जानें किस विधानसभा में कितने वोट बढ़े

by admin
In Agra, 37,640 new young voters can shine the fate of the candidates, know how many votes increased in which assembly

Agra. उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावी समर की शुरुआत हो गयी है। पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होने जा रहा है। पहले ही चरण में ही आगरा जिले की नौ विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होने है और उनकी किस्मत का ताला मतदाताओं के हाथ मे है। इस बार इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसले वह युवा वर्ग भी अपना योगदान देगा जो इस उस चुनाव में पहली बार वोट करने जा रहा है। निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता पुनरीक्षण के किये कार्य के दौरान 37,640 युवा मतदाताओं के वोटर कार्ड बने हैं और इनके नाम मतदाता सूची में चढ़ गए हैं।

विधानसभा – नए मतदाता

एत्मादपुर: 6261,
फतेहपुरसीकरी: 5051,
बाह: 4383
फतेहाबाद: 4342,
आगरा छावनी: 4316,
आगरा उत्तरी: 3860
खेरागढ़: 3739,
आगरा ग्रामीण: 3738,
आगरा दक्षिण: 2940

इन विधानसभा में युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

पहली बार मतदाता बने सभी युवा वर्ग 18 से 19 साल की उम्र के हैं। इस बार सबसे ज्यादा 18 से 19 साल के 6261 वोटर एत्मादपुर में हैं। जबकि सबसे कम युवा वोटर 2940 आगरा दक्षिण में हैं। एत्मादपुर, आगरा छावनी, आगरा दक्षिण, आगरा ग्रामीण, आगरा उत्तर, फतेहपुरसीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद और बाह के 18 से 19 साल के युवा मतदाता 10 फरवरी को पहली बार अपने वोट की चोट करेंगे। फतेहाबाद, बाह, आगरा छावनी में नए वोटर चार हजार से ऊपर हैं, जबकि आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण और खेरागढ़ में नए वोटरों की संख्या तीन हजार से ऊपर है।

जोश दिख रहा है युवा वर्ग में

नए वोटरों में भी वोट देने को लेकर काफी जोश दिख रहा है। उन्हें लगता है कि वह भी अब प्रदेश के एक जिम्मेदार नागरिक की श्रेणी में आ चुके हैं। इसलिए वह अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करेंगे।

लोकतंत्र के महापर्व में होगी आहुति

पहली बार वोट करने जा रहे युवा वर्ग का कहना है कि उन्हें मालूम है कि मुझे किस राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी को वोट देना है। पहली बार वोट दे रहे हैं। इसलिए यूपी विधानसभा चुनावों में मतदाता बनने पर गर्व महसूस कर रहा हैं।

Related Articles