आगरा से पिनाहट की तरफ जा रहे बाइक सवारों को अपाचे सवार दो बदमाशों ने अपना शिकार बनाया। अपाचे सवार बदमाशों ने बाइक सवार भाई बहन के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया और फरार हो गए। इस घटना की जानकारी पीड़ित ने थाना फतेहाबाद पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने दोनो घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया और पूरे मामले की जानकारी ली। इलाका पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले अपाचे सवार बदमाशों की जांच पड़ताल में जुट गई।
घटना सोमवार मध्यरात्रि की है। बाइक सवार युवक अपनी बहनों के साथ आगरा से पिनाहट की तरफ जा रहा था तभी थाना फतेहाबाद क्षेत्र स्थित पलिया पर अपाचे सवार बदमाशों ने बाइक पर पीछे बैठी महिला से पर्स छीनने की कोशिश की लेकिन पर्स नहीं छीना तो बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक में लात मार दी जिससे बाइक फिसल गई और पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच अपाचे सवार बदमाश बैग छीनकर भागने में सफल हो गए।
पीड़ित ने घटनास्थल से ही घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया और पुलिस अपाचे सवार बदमाशों की जांच पड़ताल में जुट गई।