आगरा। आज गुरुवार को कोरोना संक्रमित के 8 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 675 हो गई है। एक तरफ शहर के लिए सुखद खबर यह है कि जहां आज कोरोना संक्रमित की संख्या दहाई अंक तक नहीं पहुंची तो वहीं दूसरी तरफ बुरी खबर यह है कि आगरा में दैनिक जागरण अखबार में कार्यरत कोरोना संक्रमित एक वरिष्ठ पत्रकार का निधन हो गया। इलाज के लिए उन्हें एसएन में वेंटिलेटर पर रखा हुआ था। इसके अलावा निजी अस्पताल से एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर की गई एक महिला की भी मौत हो गई, जो कोरोना पॉजिटिव थी। इस तरह शहर में कोरोना संक्रमित मृतक मरीजों की संख्या कुल 20 हो गई है।
कोरोना संक्रमित के मामलों में ताजगंज क्षेत्र का एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बोदला क्षेत्र निवासी 32 साल की गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है, उसे पहले ही एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा चुका है। जगदीशपुरा क्षेत्र के 46 वर्षीय युवक को तेज बुखार की शिकायत पर 4 मई को एसएन में भर्ती कराया गया था, वह भी जांच में कोरोना पॉजिटिव आया है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे 29 साल के एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। डौकी निवासी 28 साल के युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
वहीं आज दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की निधन की खबर फैलते ही आगरा मंडल के समस्त मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। मंडल के तमाम पत्रकार संगठनों और मीडिया बंधुओं ने उनके निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।