आगरा। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने कर साथ साथ ऐसे मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता चला जा रहा है। गुरुवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में एक और व्यक्ति की मौत हुई है। इस व्यक्ति की मौत के साथ ही शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच हो गयी है। बताया जाता है कि मृतक को गुर्दा रोग की शिकायत थी, इस पर उन्होंने हाईवे स्थित अस्पताल में डायलिसिस कराई थी। इसके बाद कोरोना की पुष्टि हुई और एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। आज गुरुवार सुबह तकरीबन 9:30 बजे मरीज ने दम तोड़ दिया। बताते चलें कि इससे पहले कोरोना संक्रमित मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष भी हैं।
गुरुवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ने वाला 45 वर्षीय मरीज गुर्दा रोग से पीडि़त था। इस व्यक्ति ने आगरा दिल्ली हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु के ताल के पास स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में डायलिसिस कराई थी। इसके बाद कोरोना संक्रमण पॉजीटिव पाए जाने पर इन्हें 10 अप्रैल को एसएन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
क्योंकि मृतक मरीज कोरोना संक्रमित था, इसलिए उसकी डेड बॉडी को हाइपोक्लोराइट केमिकल से वाश किया जाएगा। उसके बाद स्पेशल पॉलिथीन में लपेट शवदाह गृह की ओर ले जाया जाएगा, जहां पर कम से कम 70 डिग्री से अधिक तापमान कर उसे जलाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ताकि कोरोनावायरस पूरी तरह से समाप्त हो सके।