Home » आगरा में कोरोना का आंकड़ा 401, सब्जी विक्रेता और एसएन में कोरोना की चेन बनी बड़ी समस्या

आगरा में कोरोना का आंकड़ा 401, सब्जी विक्रेता और एसएन में कोरोना की चेन बनी बड़ी समस्या

by admin

आगरा। मंगलवार शाम को कोरोना संक्रमित के नए मामले सामने आने के बाद आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 401 पहुंच गया है। जानकारी में आ रहा है कि अभी कुछ और रिपोर्ट के आने का इंतजार है जिससे देर रात यह आंकड़ा बढ़ सकता है। कोरोना के आये नए मामलों में लगातार सब्जी विक्रेता और एसएन का स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो रहा है। जिला प्रशासन इस कोरोना की चैन को तोड़ने का भरकस प्रयास कर रहा है लेकिन वह नाकाफी सिद्ध हो रहा है।

आज मंगलवार को आए कोरना केस में आगरा एसएन के एक और वार्ड बॉय में कोरोना की पुष्टि हुई है। सदर क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय सब्जी विक्रेता भी कोरोना पॉजिटिव आया है। माईथान निवासी एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है, साथ ही रकाबगंज क्षेत्र में सास और बहू कोरोना संक्रमित निकले हैं।

वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले स्वजन भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। इनमें सदर क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव कारोबारी जिनकी मृत्यु हो गई थी, उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आई है। न्यू आगरा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आए ड्राइवर के दो भाई जांच में कोरोना संक्रमित निकले हैं।

Related Articles