Home » फल व सब्जी विक्रेताओं को दिया ड्रेस कोड, कम्युनिटी ट्रांसफर रोकने के लिए उठाया कदम

फल व सब्जी विक्रेताओं को दिया ड्रेस कोड, कम्युनिटी ट्रांसफर रोकने के लिए उठाया कदम

by admin

आगरा। सब्जी विक्रेताओं के कारण फैले कोरोना संक्रमण को लेकर थाना सदर पुलिस ने सख्त कदम उठाए है। सदर थाने के अंतर्गत आने वाली इन्फेंट्री लाइन पुलिस चौकी प्रभारी ने सीओ सदर के नेतृत्व में क्षेत्र के सब्जी और फल विक्रेताओं को चिन्हित कर उनके लिए ड्रेस कोड लागू किया है। यह सभी फल व सब्जी विक्रेता अब नीले रंग की टी शर्ट पहनकर और मास्क लगाकर सब्जी व फल बेचते हुए चौकी क्षेत्र में नजर आ रहे हैं।

सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि इन सब्जी व फल विक्रेताओं को नीले रंग की टी शर्ट दी गयी है। चौकी क्षेत्र की कॉलोनियों व बस्तियों में सब्जी व फल बेचने के दौरान इनको यह ड्रेस पहनी है जिससे लोगों को मालूम हो सके कि यह सब्जी व फल विक्रेता पुलिस द्वारा चिन्हित है।

इन सभी सब्जी व फल विक्रेताओं को नीले रंग की टी शर्ट के साथ मास्क और सेनेटाइजर दिया है और हिदायत दी है कि फल व सब्जी बेचने के दौरान उन्हें पुलिस द्वारा दी गई टी शर्ट पहननी होगी और मास्क लगाना ही होगा, साथ ही समय समय पर हाथ को सेनिटाइज करने होंगे।

सीओ सदर विकास जायसवाल का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की प्राथमिकता है कि घर-घर तक फल व सब्जी पहुँचे और लोग सड़कों पर न निकले। इसीलिए सदर की इन्फेंट्री लाइन चौकी क्षेत्र के सब्जी व फल विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है और उन्हें नीले रंग की टी शर्ट दी गई है। ये सभी लोग ड्रेस कोड में ही फल व सब्जी बेचेंगे। इन में से सात लोग बड़ी सब्जी मंडी से सब्जी व फल लाकर अन्य फुटकर विक्रेताओं को उपलब्ध कराएंगे। अगर कोई भी नियम तोड़ता हुआ मिला तो उसका फल व सब्जी बेचने का पास निरस्त कर दिया जाएगा।

सीओ सदर विकास जायसवाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिन लोगों को फल व सब्जी बिक्री करने के लिए ऑथराइज्ड किया गया है, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई गई है जिससे कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को कम किया जा सके।

Related Articles