Home » कोरोना से जंग : विधायिका रानी पक्षालिका ने विधायक निधि से दिए एक करोड़ रुपये

कोरोना से जंग : विधायिका रानी पक्षालिका ने विधायक निधि से दिए एक करोड़ रुपये

by admin

आगरा। आगरा में कोरोना संक्रमित मामले अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। कोरोना से चल रही लड़ाई में आर्थिक संपन्नता की अति आवश्यकता है जिससे देश में चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा से जुड़े उपकरणों को भी बढ़ाया जा सके। देश में तमाम सामाजिक संगठन, व्यापारी और राजनीतिक पार्टियां इस कठिन समय में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े होकर कोरोना के ख़िलाफ़ इस लडाई में हर सम्भव मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक नया नाम बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह का सामने आया है। विधायिका रानी पक्षालिका सिंह मुख्य विकास अधिकारी जे रीभा से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपकर विधायक निधि से एक करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड के लिए दिए।

बाद विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने इस पत्र में लिखा है कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में भारतवासी इस महामारी से संघर्ष कर रहे हैं। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश में इस महामारी को रोकने के लिए सार्थक कदम उठाए हैं। प्रदेशवासियों से इस लड़ाई में सहयोग करने के लिए उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड बनाया है, लोगों से सरकार को इस लड़ाई में सहयोग करने के लिए कहा है।

बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि उन्होंने कोरोना से लड़ाई के लिए और चिकित्सा उपकरण ख़रीदने के लिए एक करोड़ रुपये विधायक निधि से देने का आग्रह किया है।

Related Articles