Home » Corona Effect : इस बार नहीं होगा ताज़ महोत्सव, पर्यटन व्यवसायियों को लगा झटका

Corona Effect : इस बार नहीं होगा ताज़ महोत्सव, पर्यटन व्यवसायियों को लगा झटका

by admin
Corona Effect: Taz Festival will not happen this time, tourism businessmen are shocked

Agra. आगरा में इस बार ताज महोत्सव नहीं होगा। कोरोना वायरस के चलते यह फैसला लिया गया है। इस फैसले से देशी विदेशी पर्यटक तो मायूस होंगे तो वहीं पर्यटन व्यवसाइयों को भी बड़ा झटका लगा है। सबसे बड़ी मार शिल्पकारों पर पड़ी है जो इस तरह के आयोजनों में ही अपनी कला का प्रदर्शन कर अपने प्रोडक्ट बेच पाते थे।

हर साल 18 से 27 फरवरी के बीच 10 दिन तक शिल्पग्राम में भव्य रूप में ताज महोत्सव का आयोजन होता है जिसके लिए नवंबर से ही तैयारियां शुरू हो जाती थी लेकिन 30 साल में यह पहला मौका जब ताज महोत्सव नहीं मनाया जाएगा। इस आयोजन में भारतीयों के अलावा तमाम विदेशी पर्यटक भी आते थे। लोगों को जहां परिवार के साथ ताजमहल की खूबसूरती के बीच सुखद यादें संजोने का मौका मिलता था, वहीं व्यापारियों को भी काफी मुनाफा होता था।

आपको बताते चलें कि कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश में किसी भी बड़े आयोजन को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है और इस समय तो कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन भी आ गया है। इसलिए इस बार यह ताज महोत्सव कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुआ है।

1992 में हुई थी ताज महोत्सव की शुरुआत

साल 1992 में ताज महोत्सव की शुरुआत हुई थी। इसकी पहचान राष्ट्रीय महोत्सव के रुप में है। ताज महोत्सव ने हर साल 350 शिल्पियों को देश में पहचान दी और अनगिनत स्थानीय कलाकारों को स्थानीय मंच भी दिया। ताज महोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर पूरे देश की विधाएं अपनी कला प्रस्तुत कर अभिभूत हुईं। लेकिन कोविड-19 काल में माहौल को देखते हुए इस बार ताज महोत्सव का आयोजन रद्द किया जा रहा है।

शिल्पग्राम में होता है आयोजन

हर वर्ष 18 से 27 फरवरी तक आगरा के ताजमहल पूर्वी गेट के निकट शिल्पग्राम में ताज महोत्सव का आयोजन होता था। इससे पूर्व स्थानीय साहित्य प्रेमी यहां इन्ही तारीखों पर शरद महोत्सव मनाते थे। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने इसे रद्द करने की सिफारिश की है।

10 दिनों तक चलता है ताज महोत्सव

ताज महोत्सव के दौरान आगरा का माहौल काफी खास हो जाता है इस ताज महोत्सव में तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम के साथ गीत संगीत, नृत्य, बॉलीवुड नाइट, कला संस्कृति और ललित व्यंजनों का लोग लुफ्त उठाने के लिए पहुंचते थे। शिल्पग्राम में आयोजित होने वाले इस महोत्सव को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग आयोजित करता है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles