Home » Corona Breaking : कोरोना का आंकड़ा बढ़कर हुआ 875, आज आये इतने नए केस

Corona Breaking : कोरोना का आंकड़ा बढ़कर हुआ 875, आज आये इतने नए केस

by admin

आगरा। आज 27 मई को कोरोना संक्रमित के 5 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 875 हो गयी है। आज कोरोना के लगभग 9 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 770 हो गयी है तो वहीं एक्टिव कोरोना मरीज की संख्या 70 हो गयी है जिनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा दो और मृतक मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद मृतक कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 35 हो गया है।

आज आये कोरोना संक्रमित के मामले में बोदला सिकंदरा रोड़ निवासी 35 साल की महिला मरीज है, उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, इनकी रिपोर्ट पॉजि​​टिव आई है। जिला अस्पताल के पास रहने वाले 70 साल के मरीज को आपरेशन कराना था, उन्होंने कोरोना की जांच कराई, उनमें कोरोना पॉजिटिव आया है। सदर क्षेत्र की 18 साल की युवती को एसएन में भर्ती किया गया, इसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। पालीवाल पार्क क्षेत्र स्थित 35 साल के मरीज और 45 साल के बल्केश्वर न्यू आगरा निवासी महिला मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इस तरह पांच नए केस आने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढकर 875 पहुंच गई है।

इसके अलावा आगरा वासियों के लिए राहत देने वाली खबर यह है। आगरा से होकर ट्रेन और बसों से अपने घर लौटने वाले लगभग 120 प्रवासी मजदूरों की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बताते चलें कि जो प्रवासी मजदूर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से आए गए हैं उन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और स्क्रीनिंग के दौरान जिनका टेंपरेचर 100 से ऊपर आया उन सभी के कोविड-19 के सैंपल लिए गए थे। इस तरह अभी तक 120 मजदूरों के सैंपल लिए जा चुके हैं, इन सभी की​ रिपोर्ट निगेटिव आई है।

वहीं बुधवार को कोरोना के नौ मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए, इस तरह कोरोना पॉजिटिव 875 में से 70 मरीज ही भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है। इस तरह मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 88 पहुंच गया है। अब तक 36 कंटेनमेंट जोन बंद किए जा चुके हैं। कुछ नए केस आए हैं, इससे पांच और कंटेनमेंट जोन बने हैं, वर्तमान में 36 कंटेनमेंट जोन हैं।

Related Articles