561
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 12 अप्रैल को एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है। रविवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित के 12 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 92 से बढ़कर 104 हो गई है। बताया जाता है कि इनमें ज्यादातर कोरोना के मामले निजी अस्पतालों से जुड़े हैं जो कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। आगरा के 104 केस में से 10 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है, इस तरह से 93 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
वहीं बीते दिन आगरा डीएम पीएन सिंह ने आगरा में 33 हॉटस्पॉट में से 9 पुराने हॉटस्पॉट हटा दिए हैं जबकि पांच नए हॉटस्पॉट जोड़े गए हैं। इस तरह से आगरा में इस समय 29 हॉटस्पॉट पूरी तरह सील हैं। उनकी निगरानी प्रशासन द्वारा की जा रही है।