Home » Corona Alert : आगरा रेलवे स्टेशन पर लगी बॉडी थर्मल स्क्रीनिंग मशीन

Corona Alert : आगरा रेलवे स्टेशन पर लगी बॉडी थर्मल स्क्रीनिंग मशीन

by admin

आगरा। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने पहले से ही भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी को अमल में लाना शुरू कर दिया था लेकिन कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए अब स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी गयी है। आगरा कैंट स्टेशन पर बॉडी थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लगाई गई है। टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर माइक लगाए गए हैं जिससे यात्री विंडो से दूर रहकर अपनी बात कर सके।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। पिछले दिनों से कोरोना वायरस पॉजिटिव यात्री गतिमान एक्सप्रेस से दिल्ली से आगरा आई थी। उस समय थर्मल स्क्रीनिंग न होने के चलते उसे स्टेशन पर रोका नहीं जा सका था। ऐसे में अब कोई ओर कोरोना संदिग्ध स्टेशन से बाहर या ट्रेन में यात्रा न कर सके, इसके लिए कैंट स्टेशन के मुख्य गेट पर दो थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लगाई गई हैं। सभी आने जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

रेलवे अधिकारी का कहना है कि स्टेशन पर आने और जाने वाले हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। कोई भी संदिग्ध मिलेगा तो उसे स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा। कैंट रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग विंडो को बंद कर दिया गया है। अब टिकट बुक करने आने वाले यात्री कर्मचारी से माइक के जरिए बात करेंगे। विंडो नंबर एक पर रेलवे की ओर से माइक लगाया गया है। इस माइक का एक स्पीकर अंदर और एक बाहर है। यह कोरोना का संक्रमण रोकने को किया गया है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग से जो गाइडलाइन जारी हुई है उन्हें पूरी तरह से अमल में लाया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों के साथ साथ ट्रेनो के अंदर भी केमिकल से सफाई की जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह मास्क और सेंनेटाइजर का उपयोग जरूर करें। इतना ही नहीं अगर किसी व्यक्ति को सर्दी जुकाम ज्यादा है तो वह पहले उसकी जांच करा लें और सफर ना करें।

Related Articles